मीटर बदलवाया! अब खुले बिजली के तारों से बच्चों को बचाने की शुरू हुई मुहिम
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के कई क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं को अब मीटर बदलवाना मुसीबत का सबब बन गया है। मीटर बदलने के बाद खुले पड़े तारों से अब बिजली उपभोक्ता अपने बच्चों को बचाने में जुटे है। मीटर कर्मी घरों और ऑफिस में बनी सीढ़ियों के पास लगे मीटर के आसपास तारों को धड़ल्ले से खुला छोड़ रहे है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए यह खुले तार दुघटनाओं को दावत दे रहे है। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार मीटर को बदलने के बाद सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्वित किया जाता है। फिर भी अगर कोई कर्मचारी खुले तारों को छोड़कर जा रहा है, तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर विभाग कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय करता है। शहर के कई इलाकों में मीटर बदलवाने के बाद खुलें तार उपभोक्ताओं की समस्या बनते जा रहे है। उपभोक्ता इन खुले तारों से अब अपने बच्चों को बचाने में जुटे है। बिजली मीटर को बदलने के बाद खुले तारों को छोड़ना खतरनाक स्थिति को पैदा कर सकता है। इसमें न केवल करंट लगने का खतरा होता है, शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना भी काफी बढ़ सकती है।
केस नंबर-1
गोमतीनगर विस्तार सुलभ आवास योजना सेक्टर-1
अर्चना सिंह-
घर का मीटर क्या बदलवाया, बिजली कर्मी तारों को ही खुला छोड़ कर चले गए। अब खुले इन बिजली के तारों से बच्चों को बचाने में जुटे है। बारिश के समय इन खुले तारों से हर समय दुर्घटना होने का भय हर समय बना रहता है।
अधिकारियों, उपकेंद्र से लेकर मीटर विभाग में भी गुहार लगाई, लेकिन विभाग हादसा हो जाने के बाद ही जागने पर आमादा है।
केस नंबर-2
सरोजनीनगर चंद्रावल निवासी रामसिंह ने बताया कि अचानक हुए हाई वोल्टज के बाद मीटर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद शिकायत करने पर मीटर तो बदल दिया गया, लेकिन तारों को खुला छोड़कर बिजली कर्मी मौके से चले गए। ऐसे में सीढ़ियों के नीचे लगे खुले पड़े तारों से बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को बचाने में अधिक समय व्यतीत हो रहा है। निजी इलेक्ट्रिक मिस्त्री भी मीटर के आसपास के काम को विभागीय कर्मचारी से ही कराने की सलाह दे रहे है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करा चुके है। विभाग दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।
कैसे बरते सुरक्षा सावधानियां
-खुले तारों से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को दूर रखे, इनके लिए करंट बना सकता है जानलेवा
-इसके साथ ही पालतू जानवरों को भी खुलें तारों से दूर रखे
-इसकी जानकारी तुरंत विभाग को देने के साथ वहां की स्थिति से अवगत कराए
मीटर बदलने के बाद अगर बिजली कर्मी तारों को खुले छोड़े, तो उसकी शिकायत तुरंत दर्ज कराए। फिर भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई सुनिश्वित की जायेगी।
रजत जुनेजा, मुख्य अभियंता सिस गोमती
यह भी पढ़ेः Kota Srinivasa Rao: 83 वर्ष की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, साउथ के दिग्गज एक्टर में से एक
