फर्रुखाबाद: पुलिस मुठभेड़ में घायल कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कंम्पिल थाना पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एक कुख्यात गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के शुरू अभियान में कंम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, अपने दल बल के साथ रविवार तड़के करीब 3:30 बजे थाना क्षेत्र में बरखेड़ा 

पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर सवारों को रोकने का प्रयास करते हैं जिस पर कुख्यात बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई ,इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगकर घायल बदमाश को फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। पुलिस द्वारा पकड़ा गया कुख्यात गौतस्कर शमशाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला इब्राहिम उम्र करीब 25 वर्ष है, जिसके पास से अवैध तमंचा तथा कुछ कारतूस मोटरसाइकिल बरामद की गई। 

पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए साथी का नाम नसीम बताया गया जो गौकशी मामले में वंचित है। पुलिस ने फरार गोतस्कर की धरपकड के लिए दबिशें देनी शुरू कर दी है।  

संबंधित समाचार