बिजनौर: जुबैदा हत्याकांड...लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। काजीवाला में बुलेट मोटरसाइकिल धोने के मामूली विवाद के बाद गुरुवार को घर में घुसकर महिला की हत्या मामले में एसपी अभिषेक झा ने बेगावाला चौकी के इंचार्ज प्रवीण जादौन और सिपाही संदीप को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

गुरुवार दोपहर जुबैदा अपने घर पर अकेली थी और आंगन में बर्तन धो रही थीं। इसी दौरान पड़ोसी अय्यूब के तीन बेटे अमन, समीर और भूरा दीवार फांदकर घर में घुसे और सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक ईद उल अजहा के दिन आरोपियों ने जुबैदा के घर के सामने भैंस नहलाते समय जानबूझकर पानी घर में डाल दिया था। जुबैदा के विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

यह बात चौकी, कोतवाली और आईजीआरएस पोर्टल तक पहुंचाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को एक सिपाही आया और मामला दबाकर लौट गया। उसी दिन जुबैदा की हत्या हो गई। मृतका के पति तबक्कर ने कहा कि उन्होंने कई बार पुलिस को जानकारी दी लेकिन ध्यान नहीं दिया। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया, महिला का आरोपियों से बाइक धोने को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान सिर पर हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार