शाहजहांपुर: 18 साल के रामलखन ने ली थी 13 वर्षीय अनुराग की जान...चटाई पर सोने का था विवाद
शाहजहांपुर/तिलहर। एक धार्मिक, अनुशासित और शिक्षा के केंद्र माने जाने वाले रुद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की हत्या ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए 18 वर्षीय छात्र रामलखन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सोने की जगह को लेकर हुए विवाद में मासूम अनुराग को मौत के घाट उतार दिया।
घटना 7-8 जुलाई की रात की है। आरोपी रामलखन, जो लखीमपुर खीरी के रोहनिया गांव का रहने वाला है, गुरुकुल में पिछले नौ माह से छात्र के रूप में रह रहा था। उस रात यज्ञशाला में वह अपने साथी सुधांशु के साथ चटाई पर लेटा था। कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव रामखेड़ा निवासी अनुराग भी पास में सोया था। मच्छरदानी फटी होने के कारण रामलखन और शिवाराज ने रात 11 बजे तक सिलाई की, फिर सभी अपने स्थान पर सो गए। रामलखन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अनुराग ने उसी जगह चटाई पर सोने से मना कर दिया और अशब्द भी कहे।
यही बात रामलखन को इतनी नागवार गुज़री कि उसने उसी समय अनुराग को मारने की योजना बना ली। रात करीब 3:30 बजे, जब पूरा परिसर नींद में था, रामलखन उठा और देखा कि कोई जाग तो नहीं रहा। यज्ञशाला में सन्नाटा पसरा हुआ था। वह सीधे अनुराग के पास गया और उसके सिर पर जोरदार लात मारी, फिर गर्दन दबाकर कानों के पास घूंसे मारे। अनुराग बेहोश हो गया और नाक व मुंह से खून बहने लगा। रामलखन ने तुरंत खून से सना अपना लोअर बक्से में छिपा दिया और दूसरा लोअर पहन लिया, ताकि शक न हो। वह फिर से चटाई पर जाकर लेट गया जैसे कुछ हुआ ही न हो।
साथियों को धमकाया, फिर बन गया मासूम
कुछ देर बाद पास में सो रहे माधव और राघवेंद्र जागे और देखा कि अनुराग के चेहरे से खून बह रहा है। जब उन्होंने रामलखन को इस बारे में बताया, तो उसने उन्हें डराया-धमकाया और चुप रहने को कहा। बाद में सहानुभूति बटोरने और खुद को निर्दोष दिखाने के लिए वह अपने भाई सचिन को जगाने चला गया। इसी दौरान वह विद्यालय परिसर से गायब हो गया, जिससे संदेह और भी गहरा हो गया।
पोस्टमार्टम में हुआ था हत्या का खुलासा
8 जुलाई की सुबह, गुरुकुल परिसर में अनुराग का शव मिला, उसके नाक और कान से खून निकल रहा था। पहले इसे ब्रेन हेमरेज बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट और दोनों कानों के पीछे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। एसपी ने तत्काल एसओजी और 6 पुलिस टीमें लगाकर मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल से खून से सनी चटाई बरामद हुई। गहन जांच में रामलखन का नाम सामने आया, जिसे रविवार को राजकीय बाल संरक्षण गृह के पास से गिरफ्तार किया गया।
पढ़ाई में फेल, खेलकूद में लगन, लेकिन अंदर भरा गुस्सा
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, रामलखन ने दशमेश खालसा इंटर कॉलेज, पचतौर खीरी से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गया था। पढ़ाई में कम रुचि और खेल व जिमनास्टिक में गहरी दिलचस्पी के कारण वह पिछले 9 महीने से गुरुकुल महाविद्यालय में रहकर अध्ययनरत था।
पुलिस टीम ने किया खुलासा
इस खुलासे में एसओजी प्रभारी, तिलहर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक विनीत कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार और सिपाही उपेन्द्र कुमार की सक्रिय भूमिका रही। बुद्धजीवियों का कहना है कि गुरुकुल जैसे संस्कार आधारित संस्थानों में ऐसी घटनाएं न केवल व्यवस्थागत विफलता की ओर इशारा करती हैं, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन और प्रशासनिक निगरानी पर भी सवाल खड़े करती हैं।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुकुल महाविद्यालय में छात्र अनुराग का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी चोटों के कारण मौत हुई थी। पुलिस टीम ने घटना का खुलासा कर दिया है। आरोपी रामलखन को गिरफ्तार कर लिया है। उसने घटना का जुर्म कबूल कर लिया है। अनुराग से चटाई पर सोने को लेकर विवाद हुआ था। उसने अनुराग की हत्या कर दी थी। खून से सना लोअर बरामद कर लिया है।
