107 वां उर्स-ए-रजवी: डीजे संग जुलूस लाने पर पाबंदी...दरगाह की गली में भी नहीं घुसने दिया जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। 107वें उर्स ए रजवी में गैर शरअई चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चादर या फूलों के जुलूस के दौरान डीजे लेकर आने वालों को दरगाह की गली में भी नहीं घुसने दिया जाएगा।

उर्स ए रजवी की तारीखों का एलान हो गया है। 18,19 और 20 अगस्त को उर्स ए रजवी मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उर्स को लेकर रविवार को शैक्षिक संस्था जामिया आला हजरत में बैठक की गई। इसमें उर्स की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक की सरपरस्ती तौसीफ मियां और अध्यक्षता फैज मियां ने की। फैज मियां ने कहा कि आला हजरत का उर्स पूरी दुनिया में अपनी मिसाल पेश करता है। यह उर्स पूरी तरह से शरीयत के दायरे में मनाया जाता है, इसलिए इस साल के 107 वें उर्स ए रजवी के लिए सभी रजाकार अभी से तैयारियों में जुट जाएं।

तौसीफ मियां ने एक अहम पैगाम जारी करते हुए कहा कि आला हजरत का यह उर्स कोई आम उर्स नहीं है बल्कि यह एक ऐसे मुजद्दिद का उर्स है कि जिन्होंने गैर शरअई चीजों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया। अब एक दो साल से यह देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग उर्स के मौके पर चादर लेकर आते है तो डीजे बजाते हैं।

उन्होंने कहा कि डीजे की आवाज से बीमार और कमजोर दिल वाले लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस्लाम की पहचान अखलाक है। जुलूस के साथ दुरुद शरीफ व नाते पाक पढ़ते हुए चलें। उन्होंने साफ कहा कि जुलूस चाहे चादर का हो गया फूलों का अगर गलत तरीके से लाया गया तो दरगाह की गली में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल हमारे नबी का जश्ने विलादत है, इसलिए सभी लोग अभी से तैयारियां करें। पैगंबर ए इस्लाम के अमन व शांति वाले पैगाम और उनकी जीवन शैली को हिंदी,अंग्रेजी और उर्दू के हैंडबिलों की सूरत में बड़ी सख्या में लोगों में वितरित करें। उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भी डीजे, गाने-बाजे जैसी चीजों से बचे। डीजे पर जितना पैसा खर्च करते हैं, उतना पैसा नबी की मोहब्बत में गरीबों की मदद और गरीब लड़कियों की शादियों में खर्च करें।

सैयद आमिर मियां ने सारे रजाकारों को उर्स को लेकर तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, उर्स में आने वाले किसी जायरीन को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, मौलाना सरताज, मुफ्ती शायान, शाहिद रज़ा, सय्यद शहरोज, मुफ्ती नवाजिश, मौलाना इरशाद, सद्दाम, इमरान, पम्मी खां वारसी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार