कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...
कानपुर, अमृत विचार। महंगाई, कारोबार में प्रतिस्पर्धा के बाद अब बारिश ने ट्रांसपोर्ट की रही सही व्यवस्था को चौपट कर दिया है। हालत ये है कि उत्तर प्रदेश में सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला ट्रांसपोर्ट नगर की हालत खस्ता है, यहां की दुर्दशा की बात तो सबको पता है लेकिन जिन लोगों के कंधों पर ट्रांसपोर्ट नगर को संभालने की जिम्मेदारी है, वही आंखें बंद किए हैं। यहां पर अव्यवस्था के चलते कई ट्रांसपोर्टर अपना कारोबार समेट कर कहीं और चले गए हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में एक दशक पूर्व 3000 से अधिक ट्रांसपोर्ट हुआ करते थे लेकिन अव्यवस्था के चलते अब यहां 1500 से 2000 ट्रांसपोर्ट हैं लेकिन ट्रांसपोर्ट अपनी किस्मत पर रो रहा है। लापरवाही का आलम ये है कि हैवी नाला जो पांडु नगर से जोड़ने की बात की जाती है, वह हैवी नाला बंद पड़ा है, हजारों ट्रक मलवा उसके अंदर भरा है क्योंकि इसकी सफाई कागजों में होती है।

हैवी नाले का गंदा सीवरयुक्त पानी सैकड़ों गोदाम में पहुंच रहा है जिससे गोदाम में रखा करोड़ों का माल भीगने से खराब हो रहा है। आरसीसी सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि अभी से टूटने लगी है। कई सड़कें दलदल हो चुकी हैं। इसी प्रकार निर्माणाधीन नाला ओवरफ्लो होने की वजह से आसपास का क्षेत्र तालाब का रुप ले चुका है।
क्या बोले ट्रांसपोर्टर्स
ट्रांसपोर्ट कारोबार में इतना प्रतिस्पर्धा है कि ये कारोबार वैसे भी दम तोड़ रहा है, ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों को दुरुस्त कराने की कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, हालत इतनी खराब है कि व्यापारी जल्दी ट्रांसपोर्ट नगर आना नहीं चाहते, ऐसे में कारोबार धीरे धीरे सिमटने लगा है... राज कुमार सारंग, ट्रांसपोर्टर।
कई सड़कों पर घुटनों तक कीचड़ भरा है, जिसमें लोड वाहन पलट जाते हैं, पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में जगह जगह जलभराव है, जलभराव के कारण पल्लेदार पानी में घुसकर माल उतारते हैं, कभी कभी इतना पानी होता है कि न तो ट्रक गोदाम तक पहुंचती है और न ही पल्लेदार माल उतारने को तैयार होते हैं... आदित्य तिवारी, ट्रांसपोर्टर।
ट्रांसपोर्ट नगर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है, करोड़ों का राजस्व देने वाला ट्रांसपोर्ट नगर अपनी किस्मत पर रो रहा है, कई ट्रांसपोर्टर यहां से कारोबार समेटकर पलायन कर चुके हैं। गोदाम में जिस व्यापारी का माल भीगता है, उसके नुकसान की भरपाई भी ट्रांसपोर्टर को करना पड़ती है... प्रवीण जैन, ट्रांसपोर्टर।
ट्रांसपोर्ट नगर में विष्णु पेट्रोल पंप वाली गली और इच्छा पूर्ति मंदिर वाली गली दलदल बन चुकी है जिससे ट्राली वाले माल ले जाने से मना कर देते हैं। 50 से अधिक ट्रांसपोर्ट इन दोनों गलियों में हैं जिनका कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका है।
