ट्रॉमा-2 से मिलेगी मरीजों को राहत, 296 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा सात मंजिला नया भवन, जानें कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा-2 का निर्माण होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रॉमा का शिलान्यास करेंगे। निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में अभी 466 बेड हैं। यहां कई प्रदेश से गंभीर मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। मरीजों का काफी दबाव है। इसकी वजह से काफी मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। मरीजों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने ट्रॉमा-2 बनाने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर एमएस कार्यालय और नर्सिंग भवन समेत कई जर्जर भवन गिराकर उनके स्थान पर नए भवन का काम शुरू होना है। ट्रॉमा-2 में करीब 500 बेड होंगे। इससे मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सात मंजिला इस ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा रहेगी। इस पर करीब 296 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है। सोमवार को मुख्यमंत्री इसकी नींव रखेंगे।
ऐसा होगा नया भवन
बेसमेट-1: आगे की तरफ सीएसएसडी, पैथॉलजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब। पीछे की तरफ पार्किंग।
बेसमेंट-2: पार्किंग।
भूतलः आगे की तरफ 80 बेड की कैजुअल्टी, रेडियोडायग्नॉसिस (सीटी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे), ओटी के साथ पीआरओ कार्यालय , रेजिडेंट-फैकल्टी के कमरे, एचआरएफ स्टोर। पीछे की तरफ पार्किंग।
पहला तलः 12 मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स, 60 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड, फैकल्टी और रेजिडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स के कमरे।
दूसरा तलः 80 बेड का ट्रॉमा सर्जरी वॉर्ड, फैकल्टी और रेजिडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।
तीसरा तलः 80 बेड का न्यूरो सर्जरी वॉर्ड, फैकल्टी और रेजिडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।
चौथा तलः 60 बेड का ऑर्थोपेडिक्स वॉर्ड, 20 बेड का पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक वॉर्ड, फैकल्टी व रेजिडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे। पांचवां तलः क्रिटिकल केयर मेडिसिन के 40 आइसीयू और 20 एचडीयू बेड, फैकल्टी-रेजिडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स रूम।
छठा तलः 10 बेड का प्लास्टिक सर्जरी वॉर्ड, 10 बेड का वैस्कुलर सर्जरी वॉर्ड, 10 बेड का ओरल ऐंड मैक्सिलोफेशियल वॉर्ड, 10 बेड का ईएनटी, 10 बेड का नेत्र विभाग वॉर्ड, 10 बेड का निराश्रित वॉर्ड, फैकल्टी व रेजिडेंट के कमरे, स्टोर व नर्स रूम।
सातवां तलः दफ्तर, लाउंज, सेमिनार हाल, बीएमई आफिस, स्टोर रूम, इलेक्ट्रिक स्टोर रूम, फार्मेसी सब-स्टोर, एचआरएफ स्टोर, इक्विपमेंट स्टोर।
जनरल सर्जरी विभाग का भी होगा विस्तार
मुख्यमंत्री जनरल सर्जरी के नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे। नया भवन 315 करोड़ रुपये की लागत से 9.62 एकड़ में 11 मंजिला का बनेगा। भवन में दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग, एक एडवांस रोबॉटिक सर्जरी ओटी समेत 12 ऑपरेशन थिएटर(ओटी) 11 मॉड्यूलर ओटी और 300 बेड की सुविधा होगी।
ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर
मुख्यमंत्री नए ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर की भी सौगात देंगे। सोमवार से इसकी शुरुआत होगी। यहां ऑर्थोपेडिक सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग संचालित होंगे। कुल 340 बेड की क्षमता वाले इस भवन में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे और खून की जांच जैसी सभी जांच सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। यहां 24 प्राइवेट रूम, 24 आईसीयू, 8 ओटी, 8 ओपीडी रूम होगा।
नए प्रशासनिक भवन का भी होगा शिलान्यास
केजीएमयू में कुलसचिव कार्यालय के पास प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन का भी सोमवार को मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आने की उम्मीद है।
