OP Rajbhar threat: मंत्री ओपी राजभर को मिली गोली मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच, सुभासपा ने की यह मांग
बलिया। केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उप्र के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया मंच फेसबुक के जरिये गोली मारने की धमकी दी जा रही है।
अरुण ने इसी पोस्ट में कहा, “करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी गई है। तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।” यह पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। एसपी ने कहा कि जांच के उपरांत मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ओम प्रकाश राजभर को जेड प्लस सुरक्षा दी जाये: सुभासपा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी अध्यक्ष एवं योगी सरकार में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर जानलेवा हमला करने की धमकी का हवाला देते हुये उन्हे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।
राजभर ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि खुद को बलिया में करणी सेना का जिलाध्यक्ष बताने वाले कमलेश सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिये सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की खुलेआम धमकी दी है। उन्होने कहा कि धमकी काे गंभीरता से लेते हुये पार्टी कार्यकर्ता आज ही बलिया के रसड़ा थाने में तहरीर देकर धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
अरुण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक राष्ट्रीय नेता है जो उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ गरीब जनता के हितों की बात मुखरता से उठाते रहते हैं। उनको पहले भी इस तरह की धमकी मिली है। इसलिये उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग है कि ओपी राजभर को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। इसके लिये उन्होने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। उन्होने कहा कि सूबे के पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह से भी उन्होने सुभासपा अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग की है।
