शाहजहांपुर: श्रावण मास का पहला सोमवार...शिवभक्तों ने उत्साह से किया जलाभिषेक
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए रविवार शाम से ही कांवड़ियों के जत्थे फरूर्खाबाद और हरिद्वार से जल लेकर शहर आने लगे। आधी रात के बाद कांवड़ियों ने हर-हर महादेव जयघोष के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक बाबा त्रिलोकीनाथ मंदिर, गोला गोकर्णनाथ मंदिर समेत अन्य प्राचीन शिव मंदिरों में जाकर किया।
शहर के बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, हनुमतधाम में भी श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया। पुलिस द्वारा भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए थे।सुबह शिवभक्तों की कतार लग गईं। मंदिर परिसर बम-बम भोले, सुबह-सुबह ही हर-हर महादेव के जयकारों से जनपद गुंजायमान हो गए। टाउनहॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर एसपी राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार व एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा व सीओ सिटी पंकज पंत ने बाबा को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
महापौर अर्चना वर्मा ने पैना स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। वही शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण ने थाना सदर बाजार एवं थाना बण्डा क्षेत्र के मंदिरों का निरीक्षण किया। मंदिर परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बैरिकेडिंग आदि का अवलोकन किया। पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए। मंदिर प्रबंधन समिति और पुजारियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली।
रिंग रोड का ट्रैफिक किया डायवर्ट:
मोहम्मदी रोड से पैना बुजुर्ग होते हुए पुवायां रोड़ जोड़ते हुए निगोही रोड को जाने वाले रिंग रोड का ट्रैफिक भी सावन के पहले सोमवार पर त्रिलोकीनाथ मंदिर पर आने वाली भीड़ के दृष्टिकोण डायवर्ट कर रिंग रोड को दिन में बड़े वाहनों के लिए बंद रखा गया। सिंधौली पुलिस ने रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था संभाली।
पुलिस सहायता केंद्रों से निगरानी
शहर क्षेत्र में मंदिरों व कांवड रुटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केंद्र खोले गए हैं। जिन पर बैठकर पुलिसकर्मियों द्वारा कांवडियों की सुरक्षा व उनको रुटों पर जाने के लिए सहायता की गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मुख्य मुख्य चौराहों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी गयी।
एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को लेकर मंदिरों, शिवालयों में भक्तों की भीड़भाड़ रही। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये थे। एक एक प्वाइंट्स पर मजिस्ट्रेटों द्वारा निगरानी रखी गई। किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई, कन्ट्रोल रूम भी सक्रिय किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर भी कांवडियों की सुरक्षा व्यवस्था को नजर रखी जा रही है। जो भी शिकायते आ रही है, उनका प्रमुखता से निस्तारण कराया जा रहा है।
