गोंडा में IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालाजी एसोसिएट्स के ऑफिस व आवास पर मारा छापा, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के झंझरी ब्लॉक समीप बेलसर रोड स्थित बालाजी एसोसिएट्स पर सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई जनपद में टैक्स वकील सचिन मिश्रा के आवास व कार्यालय दोनों स्थानों पर एक साथ की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ मुख्यालय से आई इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने 1 बजे कार्रवाई शुरू की। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। सूत्रों के मुताबिक टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित कई जरूरी फाइलें जब्त की है। छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी।

हालांकि विभागीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बाला जी एसोसिएट्स से जुड़े वित्तीय लेनदेन और संपत्ति विवरण की जांच की जा रही है। 

टीडीएस व इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान वकील सचिन मिश्रा के परिजन और स्टाफ बेहद तनाव में नजर आए। देर शाम तक छानबीन की प्रक्रिया जारी रही। छापेमारी की वजह से आसपास के कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी।

संबंधित समाचार