मर्दानी बनी रितिका, आधा किमी दौड़ाकर लुटेरे को दबोचा, छात्रा का फ़ोन छीनकर भागा था लुटेरा
पीजीआई, अमृत विचार: अहिमामऊ की बहादुर छात्रा रितिका मंगलवार को लुटेरे पर मर्दानी बनकर टूट पड़ी। छात्रा ने यह साबित कर दिया कि साहस उम्र नहीं देखता, बस इरादा मजबूत होना चाहिए। दोपहर करीब 12 बजे कोचिंग कर छात्रा घर जा रही थी। उतरेठिया शहीद पथ स्थित पी-5 शोरूम के सामने जैसे ही बस रुकी तो एक बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल छीनकर भागने लगा।
रितिका ने उस पल जो किया, वह अन्य युवतियों के लिए मिसाल है। मोबाइल लूटे जाने प न ही वह डरी और न ही आंसू बहाए। बस से कूदी रितिका ने लुटेरे को दौड़ा लिया। यह देख बस में बैठे अन्य यात्री और छात्र भी मदद को आगे आ गए। करीब आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद छात्रा ने लुटेरे को पकड़ लिया। गुत्थम-गुत्था के दौरान बदमाश ने छूटने के लिए रितिका पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद उसे उतरेठिया यातायात बूथ लाया गया। वहां मौजूद टीएसआई ब्रह्मदेव सिंह ने 112 नंबर पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छीना गया मोबाइल छात्रा को लौटा दिया। वहां मौजूद लोगों ने रितिका की सूझबूझ, हिम्मत और सतर्कता की सराहना की। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया घटना की जानकारी थाने तक नहीं पहुंची है। न ही इस संबंध में कोई तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़े : KGMU को मिलेगा पैरामेडिकल कॉलेज, परिसर के विस्तार के लिए मिली 2.5 एकड़ जमीन
