फटकार के डर से भागा छात्र हरिद्वार में मिला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास से 11 जुलाई से लापता 11वीं कक्षा के छात्र को हरिद्वार से बरामद कर लिया गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि बुधवार सुबह शिव मूर्ति चौक से पुलिस ने छात्र को पकड़ा। पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह कुछ दिनों से महाविद्यालय नहीं जा रहा था और फटकार के डर से हॉस्टल छोड़कर चला गया था।

पुलिस के मुताबिक छात्र की लगातार बदलती मोबाइल लोकेशन ने तलाश में काफी चुनौतियां खड़ी कीं। पहले उसकी लोकेशन हरिद्वार, फिर देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली में पाई गई। हालांकि परिजनों से फोन पर बातचीत में छात्र ने खुद को सुरक्षित बताया था। छात्र पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

संबंधित समाचार