‘सरजमीं’ से चर्चाओं में आये इब्राहिम अली खान, तस्वीर शेयर कर दिखाया अपना दमदार और इंटेंस लुक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अभिनेता इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सरजमीं’ की बीटीएस तस्वीर शेयर की है। सैफ अली खान के पुत्र इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरजमीं’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।

Untitled design (8)

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म सरज़मीं ,विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) पर आधारित है, जो एक सम्मानित सेना अधिकारी है, जो अपने कर्तव्य और व्यक्तिगत बलिदान की अडिग भावना के लिए जाना जाता है। 

Untitled design (9)

मीरा (काजोल), एक मजबूत मां और पत्नी के रूप में, परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती है। हरमन (इब्राहिम अली खान) एक युवा व्यक्ति की भूमिका में उबलती हुई तीव्रता लाता है, जो यादों और परेशान करने वाली सच्चाइयों के बीच फंस जाता है। इब्राहिम अली खान ने ‘सरजमीं’ की रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ी कई बीटीएस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Untitled design (6)

कुछ तस्वीरों में इब्राहिम सेना की वर्दी पहने बंदूक चलाते दिख रहे हैं। जबकि कुछ तस्वीरें फिल्म के सेट के दौरान की हैं, जिनमें सिर्फ पेड़ और आसमान दिख रहा है।

Untitled design (7)

इस दौरान इब्राहिम ने कई सेल्फी भी पोस्ट की हैं और अपने अलग-अलग लुक को फ्लॉन्ट किया है। कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म 25 जुलाई को केवल जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 

ये भी पढ़े  : सलमान खान ने बेचीं अपनी प्रॉपर्टी, मुंबई के इस पॉश इलाके का सबसे आलिशान अपार्टमेंट में से एक

संबंधित समाचार