यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन 11 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में मानसूनी बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत जारी है। बीते कई दिनों से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में रुक रुक हो रही बारिश से अब जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी समेत कुल 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
2.jpg)
19 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, 58 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका प्रकट की गई है।
2.jpg)
इससे पहले बुधवार को सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और विंध्य क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार झारखंड के आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो पूर्वी उप्र. की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार को विंध्य , बुंदेलखंड और दक्षिण उप्र. में जोरदार बारिश संभव हैं।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार, केंद्र को भेजा गया है पत्र
