ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पर घात लगाकर हमला : गोण्डा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद
दबंगों ने हाकी से पीटा, रस्सी से बांध झाड़ियों में फेंका, दो घंटे तक रहे बेहोश, ठप रहा ट्रेन संचालन
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी में चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर आन ड्यूटी तैनात स्टेशन मास्टर की हाकी से पिटाई करने के बाद रस्सी से बांधककर झाड़ियों में फेंक दिया गया। करीब दो घंटे तक ट्रेनों को सिग्नल मिलने में आई बाधा के बाद पहुंची आरपीएफ को एसएम बेहोशी की दशा में मिले। आनन फानन में घायल को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। होश में आए एसएम ने गाेण्डा में खुद की जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी गोण्डा रेलवे लाइन पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र बुधवार की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी पर थे। इस बीच भोर में करीब चार बजे से छह बजे तक इस स्टेशन से नजदीकी स्टेशनों को कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर जब आरपीएफ मौके पर गई तो स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र पुराने भवन के पास झाड़ियों में बेहोशी की दशा मेें मिले। आनन-फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में घायल एसएम के भाई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि गोण्डा जिला नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुधइपुरवा मजरे पूरे शिवा बख्तावर स्थित उनकी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर ली गई है। लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच दूसरे पक्ष के संजीव तिवारी आदि ने 2023 में उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा कोर्ट के द्वारा दर्ज हुआ। विपक्षी लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। विपक्षियों की दबंगई के चलते पूरा परिवार बाराबंकी के चौकाघाट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर किराए के कमरे में रह रहा था। संजीव पुत्र बैजनाथ ने किसी तरह पता लगाकर अपने साथियों के साथ यहां पहुंचे और घात लगाकर उनके भाई पर हमला कर दिया। बताया कि पूरे मामले को लेकर बाराबंकी एसपी व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
आरपीएफ बोली, घटना संदिग्ध : घटनाक्रम के अनुसार रात करीब 3 बजकर 42 मिनट से 4 बजकर 55 मिनट के मध्य ट्रेनों का आवागमन नहीं होने पर चौका घाट का गेट मैन कारण जानने के लिए स्टेशन गया तो देखा कि कंट्रोल रूम के पास निर्माणाधीन प्लेट फॉर्म नंबर एक पर कोई व्यक्ति पड़ा है। नजदीक जाकर देखा तो उसे स्टेशन अधीक्षक संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। उसने तुरंत 108 नंबर मिलाया तो एंबुलेंस आई और 5 बजकर 10 मिनट पर अधीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इस बीच एक मालगाडी व आनंद बिहार ट्रमिनल लेट हुई। रेलवे बुढ़वल के इंचार्ज अजमेर सिंह यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध है। जांच की जा रही है।
घटना को लेकर साध ली चुप्पी : रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुभाष चंद्र को करीब 5:30 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह व स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन इस घटना को लेकर किसी जानकारी से इंकार करते रहे।
घर छोड़ा, फिर भी जीना मुश्किल : घायल स्टेशन मास्टर के भाई विजय का कहना है कि दबंग विपक्षियों के पास राजनीतिक रसूख तो है ही साथ ही पुलिस में अच्छी पकड़ है। इसलिए उनकी कोई सुनवाई नही हाे रही। दबंगों के डर के चलते हम लोगों ने अपना घर भी छोड़ दिया। लेकिन गोण्डा से पता लगाकर बाराबंकी आकर इस तरह हमला करना उनकी दबंगई का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में भारी बारिश से जलजमाव, पार्षदों के दबाव में चला पंप
