प्रयागराज में भारी बारिश से जलजमाव, पार्षदों के दबाव में चला पंप
प्रयागराज, अमृत विचार : जिले में भारी बारिश के कारण अल्लापुर क्षेत्र में जलजमाव हो गया था। बक्सी बांध पम्पिंग स्टेशन अल्लापुर में सुबह 7 बजे से बिजली न होने के कारण बड़े पंप नहीं चल पा रहे थे, जिससे 170 क्यूसिक पावर क्षमता के डीजल पंप निरंतर चालू थे। पार्षदों के प्रयासों के बाद शाम 5:45 बजे बंद पंप चालू हो गए और जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिली।
जलजमाव की समस्या
- भारी बारिश के कारण बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, अल्लापुर, डंडिया मार्ग आदि मुहल्लों में जलजमाव हो गया था।
- लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने लगा था, जिससे वे परेशान हो गए थे।
पार्षदों के प्रयास
- वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, विनय मिश्रा पार्षद, पूर्व पार्षद सोनू पटेल ने जलकल विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर पंप चालू करने का प्रयास किया।
- उनके प्रयासों के बाद शाम 5:45 बजे बंद पंप चालू हो गए और जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिली।
नागरिकों को राहत
- पंप चालू होने के बाद जलभराव वाला पानी तेजी से निकलने लगा।
- नागरिकों को जलभराव की समस्या से राहत मिली और वे अपने घरों से पानी निकलने का इंतजार करने लगे।
यह भी पढ़ें:- डिजिटल अरेस्ट : साइबर थाने की पैरवी से पहली बार हुई ठग को सजा
