छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह पर ED की 20 टीमों ने एक साथ शुरू की छापेमारी, दो दर्जन से अधिक घरों पर CRPF का पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धर्मान्तरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने गिरफ्तारी के तीन दिन बाद छांगुर बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद गुरुवार को छापा मारा। सीआरपीएफ के जवानों की निगेहबानी में पूरे दिन कार्रवाई चलती रही। इस दौरान छांगुर, उसके करीबियों और प्रॉपर्टी डीलरों के घरों को खंगाला गया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों से कई दस्तावेज भी मांगे गए। टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों से अलग-अलग पूछताछ की।

एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था। तीन दिन बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की रिपोर्ट दर्ज की। एटीएस ने शुरूआती जांच की तो सामने आया कि 40 संस्थानों के नाम से खोले गये बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये अधिक का लेनदेन किया गया। इसमें विदेशों से अधिक फंडिंग हुई है।

ईडी की 20 टीमें गुरुवार सुबह 5 बजे उतरौला पहुंची। टीम में 50 सदस्य थे। उतरौला के मधपुर और रेहरामाफी गांव में जहां-जहां ईडी गई, उसे पूरी जगह को सीआरपीएफ ने घेर लिया था। ईडी के पास पूरी सूची थी, जिसमें छांगुर के अवैध कामों में लगे रहे लोगों के नाम पते थे। कई लोगों के मोबाइल नंबर तक ईडी के पास थे। इसके अलावा ईडी के पास कई जमीनों की रजिस्ट्री दस्तावेज भी थे।

प्रधान से लेकर प्रॉपर्टी डीलर ईडी के निशाने पर

ईडी की टीम ने उतरौला पहुंचने के बाद छांगुर के करीबी प्रधान, पूर्व प्रधान व प्रॉपर्टी डीलरों की घेराबंदी की। इनके ठिकानों पर छापा मारा। जिन करीबियों के यहां छापे पड़े उनमें महमूदाबाद प्रिंट के प्रधान इब्तिदा उर्फ लल्लू, हुसैनाबाद प्रिंट के प्रधान अफसर अली, मधपुर निवासी पूर्व प्रधान जुम्मन खां, संतोष त्रिगुनायत व उनके भाई दुर्गेश त्रिगुनायत शामिल हैं। इन लोगों से छांगुर और उसके रिश्तेदारों के बारे में पूछताछ की गई।

पैतृक गांव रेहरामाफी भी गई ईडी

ईडी की टीम ने रफीनगर स्थित बाबा ताजुद्दीन नामक कपड़े के शोरूम, मनकापुर गोंडा धुसावा स्टैंड के पास बने शोरूम, मधुपुर रोड स्थित छांगुर के मकान, चांद औलिया दरगाह के पास छांगुर की कोठी की जांच की। एक टीम उतरौला के छपिया मोहल्ले के निवासी मास्टर शकूर के घर गई।

वहां शकूर के बेटे की बिजली उपकरणों की दुकान पर काफी देर तक पूछताछ की। फिर टीम छांगुर बाबा के पैतृक गांव रेहरामाफी गई। इस दौरान कुल एक दर्जन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। मनकापुर रोड स्थित शोरूम जिसे छांगुर ने अपने नाती के विवाह में अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन से दहेज में लिया था, उसका भी ताला तोड़वाकर ईडी ने जांच की है।

एसटीएफ ने छांगुर के भतीजे को उठाया

धर्मांतरण मामले में एसटीएफ की टीम ने बुधवार देर रात को उतरौला में छापा मारा। रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बाद उसे बैठा लिया। बाद में पता चला एसटीएफ की टीम ने छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है। इस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

एटीएस संदिग्ध का ब्योरा जुआने पहुंची गोंडा

धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा से जुड़े एक युवक की तलाश में एटीएस की टीम गोंडा पहुंची। पता चला कि इस युवक की मौत हो चुकी है। उसके बारे में कई जानकारियां जुटाई। इन लोगों ने बताया कि गोंडा में धर्मांतरण कराने के दौरान बजरंग दल के कुछ लोगों ने विवाद कर दिया था तब वह जेल गया था। धानेपुर इलाके के रेतवागाड़ा गांव के रहने वाले मोहर्रम अली उर्फ आजाद ने बताया कि वह कव्वाली और जागरण करते थे। उनके बड़े भाई रमजान अली ढोल बजाते थे। वर्ष 2023 में रमजान उतरौला के कुछ लोगों के साथ आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में गये थे।

वहां रात में प्रोग्राम के दौरान बजरंग दल के कुछ लोग पुलिस के साथ आ गए। इन लोगों ने आयोजन में धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनके भाई को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। आठ महीने तक वह जेल में रहा। तीन जनवरी 2024 को जमानत पर बाहर आया था।

इसके बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी और चार मार्च, 2024 को मौत हो गई थी। छांगुर के मददगारों में रमजान का नाम भी एटीएस के सामने आया। एटीएस का कहना है कि रमजान नाम के एक शिक्षक की तलाश में गई थी। वहां रमजान के बारे में पता चलने पर पड़ताल की गई लेकिन उसकी मौत हो जाने का पता चला।

ये भी पढ़े : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25: देश के 20 स्वच्छतम बड़े शहरों में से यूपी के 6 शहर शामिल, 44वें से तीसरे पायदान पर पहुंचा प्रदेश

 

 

 

 

संबंधित समाचार