स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25: देश के 20 स्वच्छतम बड़े शहरों में से यूपी के 6 शहर शामिल, 44वें से तीसरे पायदान पर पहुंचा प्रदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ/नई दिल्ली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। राज्य ने शहरी स्वच्छता और सैनिटेशन पहल के लिए शीर्ष रैंक और विभिन्न श्रेणियों में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए हैं। इस सर्वेक्षण के नौवें संस्करण के पुरस्कार गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किए। इस मौके पर उप्र. के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने यूपी को मिले पुरस्कारों को प्राप्त किया।

समारोह में लखनऊ ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ शहर पुरस्कार में तीसरा स्थान प्राप्त किया और ऐतिहासिक 7-स्टार कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रेटिंग हासिल की है। राष्ट्रपति से गुरुवार को लखनऊ को प्रेसिडेंशियल अवार्ड मिला है। वहीं प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर एवं महाकुंभ 2025 को भी उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही अब 5 स्टार रेटिंग से ऊपर वाले देश के 20 स्वच्छतम बड़े शहरों में से 6 शहर यूपी के हो गये हैं।

लखनऊ को राष्ट्रपति पुरस्कार

राजधानी लखनऊ को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ शहर पुरस्कार में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेसिडेंशियल अवार्ड मिला है। शहर ने उत्तर प्रदेश में पहली बार 7-स्टार जीएफसी रेटिंग हासिल कर कचरा प्रबंधन में उत्कृष्टता का परिचय दिया है।

Untitled design (5)

रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ नगर निगम को देश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ है कि लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में 44वें स्थान से छलांग लगाकर देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल, सभी पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों और स्वच्छताकर्मियों के साथ लखनऊ की समस्त जनता को हार्दिक बधाई।

बरेली, अयोध्या का कद बढ़ा, प्रयागराज सबसे स्वच्छ गंगा शहर

स्वच्छता रैंकिंग में पिछली बार के मुकाबले बरेली का कद भी स्वच्छता में बढ़ा है। बरेली ने 20वीं रैंक हासिल की है, जो कि पिछले वर्ष की 80वीं रैंक से 60 स्थान ऊपर है। वहीं, लंबी छलांग लगाते हुए रामनगरी अयोध्या देश में 28वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पूर्व 2023-24 के सर्वे में इस शहर की 100वीं रैंक थी। जबकि, प्रयागराज नगर निगम को सबसे स्वच्छ गंगा शहर के रूप में सम्मानित किया गया है। विशेष रूप से, महाकुंभ के दौरान शहर के सैनिटेशन प्रबंधन को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से विशेष प्रशंसा प्राप्त हुई है।

गोरखपुर के लिए दोहरी खुशी

सर्वेक्षण में गोरखपुर ने दोहरी सफलता हासिल की है। शहर ने सफाईमित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में तीसरा स्थान और 3-10 लाख आबादी वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही, गोरखपुर ने 5-स्टार जीएफसी रेटिंग भी हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है।

आगरा, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों का प्रदर्शन भी शानदार

आगरा को राज्य का उभरता स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, मुरादाबाद ने 3-10 लाख आबादी वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया है। वहीं मध्यम शहरों की श्रेणी में नगर पालिका परिषद बिजनौर ने 29वां और शमशाबाद ने 95वां स्थान प्राप्त किया।


स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में लखनऊ को मिला देश में तीसरा स्थान


Untitled design (3)

कूड़े का पहाड़ खत्म कर लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शिखर छू लिया। रैंकिंग में 41 अंकों की लंबी छलांग के साथ लखनऊ को देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान मिला है। नगर निगम को ये अवार्ड 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मिला है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने जारी किया है। इसमें अहमदाबाद ने पहला और भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, पार्षद गिरीश गुप्ता, सुशील तिवारी ''पम्मी'', सौरभ सिंह ''मोनू'', रंजीत सिंह, जीएम जलकल और नगर निगम की टीम उपस्थित रही।

- गारबेज फ्री सिटीज में मिली सेवन स्टार रेटिंग
- वाटर प्लस ओडीएफ में यूपी के 13 शहरों में शामिल

स्वच्छता के इन बिंदुओं पर लखनऊ को मिले अंक

- सभी वार्डों में कचरा नियमित व वैज्ञानिक तरीके से डोर-टू-डोर कलेक्शन
- घरों से 97 प्रतिशत गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लिया गया
- कचरे का शत प्रतिशत निस्तारण और वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस
- धैला और शिवरी में कूड़े के पहाड़ शत प्रतिशत समाप्त करना
- आवासीय क्षेत्रों में शत प्रतिशत साफ-सफाई
- बाजारों में स्वच्छता के लिए डस्टबिन रखे, दो टाइम कूड़ा उठान
- झीलों, नालों और तालाबों की सफाई व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान
- 93 प्रतिशत सार्वजनिक शौचालयों की सफाई

स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान दिलाने वाले प्रमुख प्रयास

- शत प्रतिशत कचरा प्रोसेसिंग और वेस्ट-टू-वेल्थ मॉडल
- शिवरी में प्रतिदिन 2100 टन कचरे का शत प्रतिशत वैज्ञानिक निस्तारण
- घैला डंप साइट से 6.5 लाख टन पुराने कचरे का निष्पादन और भूमि का पुनर्विकास
-150 टन जैविक खाद और बायो-सीएनजी व बायो-सीबीजी संयंत्रों की स्थापना से कचरे को आर्थिक संसाधन में बदला

- लखनऊ नगर निगम की सोशल मीडिया मुहिम ने स्वच्छता में जनभागीदारी का नया कीर्तिमान रचा। डिजिटल जागरूकता, शिकायत निस्तारण, और प्रेरणादायक कंटेंट से 4 करोड़ से अधिक व्यू मिले।

-पूरे शहर में 1250 से अधिक ई-वाहनों से घर-घर कचरा संग्रहण
-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए हर वाहन की लाइव निगरानी
- हरिकंशगढ़ी में 300 टन प्रतिदिन सीएंडडी वेस्ट प्लांट और आठ जोन में कलेक्शन सेंटर
-3.5 लाख से अधिक पौधरोपण, 250 से अधिक ओपन एयर जिम, सेल्फी पॉइंट्स और वेस्ट-टू-वंडर पार्क
- राजभवन के पास कचरा बिंदु को स्केटिंग रिंक में बदला गया।
- 96 इलेक्ट्रिक रोड स्वीपिंग मशीनों से पीएम10 स्तर में 41 प्रतिशत की गिरावट
- 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से हर माह 20 लाख रुपये की बिजली बचत
- 9.6 टन अपचायक प्लास्टिक से बनी 2 किमी सड़कें
-जब्त सिंगल यूज प्लास्टिक से कुर्सियां, टेबल, गमले तैयार किए जा रहे।

लखनऊ नगर निगम, महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि देश में तीसरा और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होना लखनऊ वासियों के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह सम्मान हम सभी की साझा मेहनत, संकल्प और समर्पण का परिणाम है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए मैं रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना का आभार प्रकट करती हूं। यह उपलब्धि पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों, सफाईमित्रों और प्रत्येक उस नागरिक की है, जिसने स्वच्छता को आंदोलन बनाकर अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया। हमारा संकल्प है कि आने वाले वर्षों में लखनऊ को स्वच्छता के क्षेत्र में देश का नंबर एक शहर बनाया जाए।

स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिलने पर व्यापारियों ने जताई खुशी

लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिलने पर व्यापारियों ने जताई है। महापौर सुषमा खर्कवाल और पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को व्यापारियों ने बधाई दी है। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, स्वदेशी मार्केट के महामंत्री प्रभु जालान, होटल एसोसिएशन के श्याम कृषनानी, पुनीत लालचंदानी, सुशील गुरनानी, रतन मेघानी ने कपड़ा व्यापारियों से अपील की है कि वह सभी अपने प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन जरूर रखें तभी मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है स्लोगन सार्थक होगा।

जोनल कार्यालय के बाहर बांटी मिठाई

Untitled design (4)

जोन 6 कार्यालय के बाहर मिठाई वितरण करके खुशी का इजहार करते अधिकारी कर्मचारी और पार्षद

लखनऊ को देश में तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने पर गुरुवार को नगर निगम के जोनल कार्यालयों में अधिकारियों और पार्षदों ने खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी। जोन 6 कार्यालय के बाहर जोनल अधिकारी मनाेज यादव सहित कर्मचारियों और अधिकारियों ने लखनऊ नगर निगम की इस उपलब्धि पर महापौर और नगर आयुक्त को बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, मनीष रस्तोगी कई पार्षद व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : हजयात्रा नियमो में बड़ा बदलाव: अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं, रोगी भी नहीं कर पाएंगे आवेदन

 

 

 

 

संबंधित समाचार