हजयात्रा नियमो में बड़ा बदलाव: अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं, रोगी भी नहीं कर पाएंगे आवेदन
लखनऊ, अमृत विचार। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने हज के नियमों में बदलाव करते हुए हज-2026 की एडवायजरी जारी कर दी है। इस एडवायजरी के अनुसार अब 12 साल तक के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग हजयात्रा पर नहीं जा सकेंगे।
दरअसल सऊदी अरब सरकार ने ही 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हज पर आने की रोक लगाई है इसलिए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि 12 साल तक के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग हज के लिए आवेदन ही न करें। गंभीर बीमारियों में कैंसर, टीबी, गुर्दे और सांस के रोगियों को शामिल किया गया है।
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार 12 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों के आवेदन अगर मां-बाप के साथ आये हैं तो उन्हें स्वीकार किया जाएगा लेकिन अगर 18 साल की उम्र का कोई आवेदक अकेले हज पर जाने के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे अपने मां-बाप या कानूनी अभिभावक से अनुमति लेनी होगी।
राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज-2026 की जो पालिसी है उसके मुताबिक़ हज कमेटी के जरिये व्यक्ति जीवन में एक बार ही हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग दोबारा भी हज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Amarnath Yatra 2025 : बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
