बाराबंकी अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, पत्नी को दिखाने आये युवक को जड़े थप्पड़, CMS ने कार्रवाई की बात 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। बहन के साथ पत्नी को दिखाने पहुंचे एक युवक के साथ एक नंबर गेट पर मौजूद महिला होमगार्ड ने अभद्रता की, विरोध करने पर होमगार्ड ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। शिकायत मिलने पर सीएमएस ने घटना को शर्मनाक बताते हुए होमगार्ड को हटाने के लिए पत्र लिखने की बात कही। वहीं युवक ने शहर कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। 

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफेदाबाद कस्बे के ग्राम सरथरा के रहने वाले अखिलेश गौतम शुक्रवार को महिला अस्पताल में अपनी पत्नी आयुषी गौतम को दिखाने अस्पताल पहुंचे थे, उनके साथ में बहन भी थी लेकिन गेट संख्या एक पर मौजूद होमगार्ड मुन्नी मिश्रा ने उसे पुरूष के लिए वर्जित वार्ड बताते हुए अंदर जाने से रोक दिया जबकि उस कमरे में पहले से कई पुरूष मौजूद थे। जब उसने वजह पूछी, तो होमगार्ड मुन्नी मिश्रा ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

थोड़ी देर बाद अखिलेश के साथ उसकी बहन ने दोबारा अंदर जाने का प्रयास किया, तो स्टाफ ने दुर्व्यवहार तो किया ही साथ ही गेट पर मौजूद होमगार्ड मुन्नी मिश्रा ने उसे थप्पड़ मार दिया और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी मारपीट कर अस्पताल से बाहर भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे सीएमएस से मिलने की भी अनुमति नहीं दी गई और अस्पताल परिसर से जबरन निकाल दिया गया। अखिलेश ने शहर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। वहीं होमगार्ड मुन्नी मिश्रा ने भी कोतवाली में तहरीर देकर युवक पर आरोप लगाए हैं। हालंकि इस घटना को लेकर सीएमएस प्रदीप कुमार ने बताया कि होमगार्ड को यहां से हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

ये भी पढ़े : नगर पालिका सभासदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा : दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप

 

संबंधित समाचार