नगर पालिका सभासदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा : दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप
बाराबंकी, अमृत विचार : नवाबगंज नगर पालिका परिषद में सहायक अभियंता जियालाल और अवर अभियंता नेहा खान पर सभासद के साथ दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक गांधी नगर वार्ड के सभासद ताम्र ध्वजानंद गुरुवार को दोपहर 2 बजे वार्ड की समस्याएं लेकर सहायक अभियंता के कार्यालय गए थे। सभासद का कहना है कि जियालाल और नेहा खान ने उनकी बात सुनते ही अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं।
सभासद प्रतिनिधि नईम ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें भी अपमानित कर कमरे से बाहर निकाल दिया गया। नेहा खान ने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य सभासदों ने सभासद संघ अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक बुलाई। उन्होंने दोनों अधिकारियों के निलंबन की मांग की। हालांकि चेयरमैन शीला सिंह के पति सुरेन्द्र वर्मा और अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने सभासदों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन चेयरमैन के मौके पर न आने से नाराज सभासदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सभासद प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू ने बताया कि जबतक दोनों अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, हम लोग अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। इस्तीफा देने वालों में उपाध्यक्ष आलोक वर्मा, महामंत्री ताज बाबा राईन, मंत्री अश्वनी शर्मा शिवा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैसल सहित सादिक हुसैन, पंकज मिश्रा, सविता कुमारी, मुक्ता सिंह, पुष्पलता वर्मा, प्रतिनिधि मुख्तार अहमद, फूलमती, मोहम्मद इरफान, आशीष कुमार, शिव कुमार, ताम ध्वजानंद और अन्य सभी सभासद शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड में ऑनलाइन मूल्यांकन की तैयारी: पारदर्शिता और सुधार के लिए एक बड़ा कदम
