बदायूं : शौच के समय तालाब में गिरी महिला बुजुर्ग की मौत
बिल्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़पुर के मजरा नगला दम्पति में हुआ हादसा
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव नगला दम्पति में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गई एक बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और ना ही पोस्टमार्टम पीएम कराया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत पहाड़पुर के मजरा नगला दम्पति निवासी रामश्री (59) पत्नी गंगा सहाय शुक्रवार तड़के चार बजे शौच के लिए घर से निकली और घर के पास स्थित तालाब के किनारे बैठ गई। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। वह गहरे पानी में डूब गई। वह चिल्लाईं तो ग्रामीण एकत्र हो गए और परिजन भी पहुंच गए।जब तक परिवार के लोगों ने महिला को बाहर निकाला तब तक उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर हल्का लेखपाल विनय कुमार सिंह गांव पहुंचे और जानकारी की। लेखपाल ने पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : मकान से चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने माल किया बरामद
