बाराबंकी: उर्वरक विक्रेताओं पर कसा शिकंजा, तीन को नोटिस, निरीक्षण में कई अनियमितताएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमित बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी राजित राम द्वारा तहसील नवाबगंज के बंकी, गदिया, माती सहित कई उर्वरक बिक्री केन्द्रों एवं सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान मेसर्स ओम नमः शिवाय खाद भंडार बंकी का स्टॉक और रजिस्टर सही पाया गया। वहीं, मेसर्स अमित कृषि क्लीनिक एवं एग्री क्लीनिक गदिया पर यूरिया तो उपलब्ध मिला, लेकिन स्टॉक व बिक्री रजिस्टर अनुपलब्ध पाए गए। मेसर्स किसान सहायक केंद्र नवाबगंज में यूरिया नहीं पाया गया और उनके अभिलेख भी अधूरे मिले। इन तीनों विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

मेसर्स अवध खाद भंडार माती के निरीक्षण में यह जानकारी मिली कि उनकी विक्रय आईडी बंद है, जिसे जल्द चालू कराने के निर्देश दिए गए। साधन सहकारी समिति मोहम्मदपुर बंद मिली, सचिव ने बताया कि आज वितरण का रोस्टर तय नहीं था। साधन सहकारी समिति मुबारकपुर पर डीएपी का वितरण चल रहा था और सचिव ने बताया कि यूरिया की राशि जमा हो चुकी है, जो कल तक उपलब्ध हो जाएगा। 

जिला कृषि अधिकारी ने सभी फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि रेट व स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और पीओएस मशीन से ही किसानों को उर्वरक निर्धारित मूल्य पर, बिना टैगिंग उपलब्ध कराएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों से अपील करते हुए कहा कि केवल पीओएस मशीन से ही उर्वरक खरीदें और रसीद अवश्य लें। किसी भी अनियमितता की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

संबंधित समाचार