अगर No Parking Zone में खड़ा किया वाहन तो होगा चालान, अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान में वसूले 48 हजार
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर भर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। प्रमुख सड़क, सार्वजनिक स्थल और फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त कराई। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया गया। टीम ने जोन-1 में कैसरबाग चौराहे से लाटूस रोड तक सार्वजनिक स्थानों पर खड़े कई वाहन हटाए।
नो-पार्किंग जोन में खड़े पांच वाहनों का चालान किया गया। जबकि तीन वाहन कैसरबाग थाने में खड़े किए।इसी तरह जोन-3 में सहारा स्टेट से जानकी प्लाजा और जनेश्वर अपार्टमेंट के सामने तक अभियान चलाया। इसमें 12 फल ठेले, 7 सब्जी की दुकानें, 16 पान मसाला की गुमटी, 12 चाय की दुकानें, दो गुमटी आदि जब्त की। साथ ही 48 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
जोन-4 में हुसडिया चौराहा से हैनिमैन चौराहा तक दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। गोमती नगर थाने की पुलिस व पीएसी साथ रहा। रात 8 बजे तक चले इस अभियान में 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-5 में मवैया रेलवे छत्ता पुल से चारबाग तक अस्थायी अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। जोन-6 में फूलमंडी से मोहान रोड नहर होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक 40 ठेले, पांच गुमटी, 20 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं।
साथ ही पांच फूल की गठरी, 10 कैरेट और पांच टायर जब्त किए। क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न होने के लिए निर्देशित किया गया। जोन-7 में तिवारीगंज टाटा मोटर्स के पास से लेकर तकरोही मार्केट तक अतिक्रमण हटाते हुए सामान जब्त किया।
