अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह ने दर्ज कराए कोर्ट में बयान: पूर्व सांसद धनंजय ने रची हत्या की साजिश, शूटर्स को पहचाना
उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में गवाह मोहर सिंह ने अदालत में हमलावरों की पहचान की और ये भी बयान दिया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की हत्याकांड की साजिश रचने की मुख्य भूमिका थी। मुकदमे की सुनवाई कर रहे एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने गवाह से बचाव पक्ष की जिरह करने के लिए 28 जुलाई की तारीख नियत की है।
विभूति खंड के कठौता झील चौराहे के पास 6 जनवरी 2021 को उप प्रमुख अजीत सिंह की 25 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। उसका साथी मोहर सिंह घायल हो गया था। मोहर हत्याकांड में गवाह है। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। मोहर एक अन्य मामले में गाजीपुर जेल में बंद है। उसे गवाही के लिए जेल से सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोर्ट में पेश किया गया।
मोहर सिंह ने बयान में हत्याकांड से संबंधित तमाम विवरण दर्ज कराए। कहा कि सीपू सिंह की हत्या के मामले में अजीत सिंह गवाह थे। इसी के चलते उसकी हत्या की गई। मोहर ने दावा किया कि अजीत सिंह की हत्या की साजिश ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू, अखंड प्रताप सिंह, प्रदीप कबूतरा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने रची। धनंजय सिंह ने ही शूटरों को बुलवाया था। हत्याकांड की विवेचना के दौरान पता चला कि धनंजय सिंह की कथित संलिप्तता है। बाद में विवेचना एसटीएफ़ को सौंप दी गई। एसटीएफ़ ने अपनी विवेचना में धनंजय सिंह को क्लीन चिट दे दी।
ये भी पढ़े : अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में छापेमारी: दो एजेंसियो को नोटिस जारी 1.10 लाख की नॉरकोटिक्स दवाएं सील
