Bareilly: पति के फोन से आया अंजान व्यक्ति का कॉल, फिर जहर के रैपर साथ मिला पति का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति के फोन से उसकी पत्नी को किसी दूसरे ने फोन किया। इसके बाद तलाश की गई तो बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास सल्फास के खाली रैप भी मिले। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब परिवार में कोराम मचा है।

दरअसल मृतक प्रदीप सिंह (36)  पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी चौबारी थाना कैंट के भाई अजय सिंह के मुताबिक प्रदीप मिनी बाइपास स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार सुबह घर से 7 बजे काम करने निकले थे। फैक्ट्री से 5:30 बजे छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंचे। रात करीब 8:30 बजे  प्रदीप के फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी गीता सिंह को फोन करके हंसकर कहा, कि मैं प्रदीप बोल रहा हूं। मृतक की पत्नी ने कहा यह आवाज मेरे पति की नहीं है। उन्हीं से मेरी बात कराइएं, इतनी देर हो गई अभी तक वह घर क्यों नहीं लौटे। 

इतने में फोन कट जाता है। इसके बाद परिजनों ने प्रदीप की तलाश शुरू की, तलाश के दौरान रामगंगा के पास स्थित सेंट एंड्रूज स्कूल थाना सुभाषनगर के सामने प्रदीप परिजनों को बेहोशी की हालत में मिले। उनका फोन पास में ही जमीन पर पड़ा मिला। और पास में ही सल्फास के खाली रैपर भी पड़े मिले। परिजन उन्हें तत्काल मिशन अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रदीप चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बाकी तीन भाई और एक बहन सभी शादीशुदा हैं। प्रदीप के एक 8 साल का बेटा अनुभव व 6 साल की बेटी आराध्या है। मृतक के भाई अजय सिंह चौहान के मुताबिक प्रदीप का एक शख्स से पैसों के लेनदेन का मामला चल रहा था। चर्चा है, कि उसी शख्स ने प्रदीप को पैसे को लेकर प्रताड़ित किया और फिर क्षुब्ध होकर प्रदीप ने आत्मघाती कम उठाया। वह कई दिन से अवसाद में थे।

संबंधित समाचार