बाराबंकी: स्कूल में दो छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप
बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को सरकारी स्कूलों में दो छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें एक छात्रा अचेत हो गई थी, जिसे परिजन अस्पताल से लेकर घर चले गए वहीं दूसरी को चक्कर आने की समस्या रही। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में कला वर्ग से कक्षा नौ की छात्रा मोहिनी इंटरवल से ठीक पहले अचेत हो गई। इस घटना से कक्ष में हड़कंप मच गया।
वहां मौजूद शिक्षक व छात्राओं ने मोहिनी पर पानी की छीटें डाली। वहीं ग्लूकोज का घोल भी दिया गया। थोड़ी देर बाद फिर से उसे चक्कर आने लगा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मोहिनी का जिला अस्पताल में उपचार कराया, इसके बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए।
प्रधानाचार्या नंदिता सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मोहिनी को गैस बीमारी है। तीन माह से उसकी तबियत खराब थी। वह कॉलेज नहीं आ रही थी। हाल ही में उसने कॉलेज आना शुरू किया था। डॉक्टर के अनुसार छात्रा में खून की कमी भी है।
उधर राजकीय बालिका इंटर कालेज शहावपुर में 11वीं की छात्रा सना को सुबह पेट में दर्द हुआ। चक्कर आने की शिकायत पर स्कूल में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घर लेकर चले गए। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया। इसी कॉलेज में दो दिन पहले कक्षा नौ की छात्रा अंशिका वर्मा की तबियत खराब होने से वह बेहोश हो गई थी। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि छात्रा स्वस्थ है।
