पीलीभीत: युवक की छाती पर बैठकर सिपाही ने कर दी पिटाई...वीडियो हुआ वायरल
पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में किसानों पर लाठियां बरसाते पुलिसवालों का वीडियो अभी चर्चा में बना ही था कि खीरी से सटे जिला पीलीभीत में ऐसा ही एक शर्मनाक वीडियो सामने आ गया है। जहां एक ग्रामीण के सीने पर चढ़कर बैठा सिपाही उसके साथ मारपीट करते देखा जा रहा है। जमीन पर युवक लेटा और उसके सीने पर सिपाही चढ़ा बैठा है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया की जीनत बन गया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
घटनाक्रम, गजरौला थाना क्षेत्र का है। हाईवे किनारे एक मिठाई की दुकान है। आरोप है कि एक युवक और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कह रहा है, कि "मेरी कोई गलती नहीं है, आप सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं।" इसके बावजूद एक सिपाही काफी देर तक उसके सीने पर चढ़ा रहा और फिर उसे अपने साथ ले गया। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था।
लेकिन युवक के सीने पर चढ़कर बैठे सिपाही का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर वीडियो पर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के मुताबिक, युवक नशे में था। सिपाही द्वारा की गई कार्रवाई की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
गत दिनों ऐसा ही वीडियो लखीमपुर खीरी से वायरल हुआ था। जहां यूरिया खाद लेने गए युवक और एक महिला के साथ सरेआम पुलिसकर्मी मारपीट करते देखे गए थे। उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खूब हंगामा मचा और अब पीलीभीत की घटना ने भी पुलिस को शर्मसार कर दिया है।
