ऑटो-ई रिक्शा में सवारी बन महिलाओं के जेवर उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार महिला और एक पुरुष गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार: ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा में बैठकर महिलाओं को बातों में उलझा कर चेन व जेवर उड़ाने वाले गिरोह की चार महिलाओं समेत पांच को मानकनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवर बेचकर बचे करीब सात हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पुलिस ने महानगर की दो और हसनगंज व मानकनगर की एक घटना का खुलासा किया है।
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी सनोज, कविता देवी, मंती देवी, आजमगढ़ कप्तानगंज निवासी ललिता देवी व मऊ के घोसी की रहने वाली बिंदु देवी है। 3 जुलाई को अंबेडकरनगर के जलालपुर निवासी संगीता देवी ने मानकनगर थाने में ध्यान भटका कर चेन चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को सर्विलांस और सीसी फुटेज की मदद से पांचों आरोपियों को पकड़ा। बताया कि पहले गिरोह के लोग कार में सवार होकर ऐसे ई रिक्शों, ऑटो व टेंपो में बैठी महिला को निशाना बनाते हैं, जो अकेली हो। उसके बाद शिकार चिन्हित कर आरोपी सनोज को छोड़कर सभी कार से उतर कर उक्त सवारी वाहन में बैठ जाते थे। उसके बाद वारदात को अंजाम देकर सनोज के साथ भाग जाते थे।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी सनोज गोरखपुर में ही ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में काम करता था। सनोज गिरोह के सभी लोगों के एकत्रित होने पर अपने मालिक से कोई बहाना बना कर लखनऊ आता था। एक हफ्ते में चार वारदातों को अंजाम देकर आरोपी अस्पताल के पास ही कार लगा कर उसी में सो जाते थे। ताकि अगर कोई पुलिसकर्मी टोके तो उसे खुद को तीमारदार बताकर बच सकें।
यह भी पढ़ेः दबंगों ने होटल संचालक को पीटा, चिनहट इलाके में हुई घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
