दबंगों ने होटल संचालक को पीटा, चिनहट इलाके में हुई घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर होटल में घुसे दबंगो ने संचालक को पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी भाग निकले। वहीं पर बाइक छूट गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
चिनहट के दयाल रेजीडेंसी निवासी बैकुण्ठ गुप्ता मूलरूप से बलिया के शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं। वह चिनहट में ही अपना नाम से होटल चलाते हैं। बैकुण्ठ का आरोप है कि होटल के पास में ही रहने वाले मंगेश पाण्डेय अपने छह साथियों के साथ दो बाइक से होटल पर आए। वह पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपितों ने लाठी- डंडे से उनकी पिटाई कर दी। कर्मचारी अभिषेक ने बीच- बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित अपनी दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
