परिवहन विभाग की नई पहल: चालान भुगतान अब पीओएस मशीनों से मौके पर ही संभव, प्रवर्तन अधिकारियों को जल्द मिलेंगी मशीनें
लखनऊ, अमृत विचारः परिवहन विभाग अब चालान की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और पेपरलेस बनाने की दिशा में अग्रसर है। इसी क्रम में विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोग से प्रवर्तन अधिकारियों को पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। इसके तहत वाहन चालकों को अब चालान कटने पर मौके पर ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुर्माना भरने की सुविधा मिलेगी।
फिलहाल ट्रॉयल के रूप में दो अधिकारियों को पीओएस मशीनें दी गई हैं ताकि तकनीकी खामियों का परीक्षण किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार कैमरे की गुणवत्ता को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई हैं, लेकिन अन्य तकनीकी परीक्षण जारी हैं। जल्द ही सभी आरटीओ (प्रवर्तन), एआरटीओ (प्रवर्तन) और यात्री कर अधिकारियों को यह मशीनें उपलब्ध करा दी जाएंगी। पीओएस मशीनों से चालान भरने की यह व्यवस्था केवल मौके पर ही नहीं, बल्कि परिवहन कार्यालयों में भी लागू की जाएगी। यहां वाहन स्वामी कैश की जगह कार्ड से भी चालान राशि का भुगतान कर सकेंगे। आने वाले समय में इन मशीनों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भी जोड़ा जाएगा। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने जानकारी दी कि पीओएस मशीनों से चालान प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हो जाएगी और रियल टाइम में चालान की जानकारी विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज होगी। साथ ही गूगल मैप के जरिए चालान स्थल की लोकेशन भी रिकॉर्ड में जुड़ जाएगी।
यह भी पढ़ेः 'हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं आप पढ़ें हनुमान चालीसा', मराठी भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
