बलरामपुर में रफ्तार का कहर: कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक कार की टक्कर लगने से ई रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बलरामपुर से बढ़नी की तरफ आ रही एक अर्टिगा कार ने शंकरपुर चौराहे की तरफ जा रहे सवारियों से भरे एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे शंकरपुर निवासी मुस्तफा (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कल्ब हुसैन (70) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोगों को चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हादसे की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और सरकार से मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख एवं घायलों को दो-दो लाख रुपये सहायता देने की मांग की।  

संबंधित समाचार