सऊदी अरब के 'सोते हुए राजकुमार' का निधन : 20 साल से कोमा में थे अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एजेंसी : सऊदी अरब के राजकुमार अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल (36) का शनिवार को निधन हो गया। बीस वर्ष पहले लंदन में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद वह कोमा में चले गए थे।  शाही कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। राजकुमार को सऊदी अरब में ''सोता हुआ राजकुमार'' कहा जाता था। समय-समय पर ऐसी अफवाहें उड़ती रहीं कि वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हुई।

कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''राजकुमार के अंतिम संस्कार के लिए आज रियाद स्थित इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला ग्रैंड मस्जिद में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।'' राजकुमार के पिता खालिद बिन तलाल ने एक्स पर निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक भावुक पोस्ट में कहा, “अल्लाह की मर्ज़ी और नियति में विश्वास रखते हुए गहरे दुख के साथ हम अपने बेटे के निधन की सूचना दे रहे हैं, अल्लाह उन पर रहम करे।” वह अस्पताल में अपने बेटे से मिलने के बाद नियमित रूप से सोशल नेटवर्क पर कई तस्वीरें पोस्ट करते थे।

इस बीच ग्लोबल इमाम काउंसिल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा: "ग्लोबल इमाम काउंसिल, प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद के निधन पर महामहिम क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और सम्मानित शाही परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है। एक दुखद दुर्घटना के बाद लगभग बीस वर्षों तक चले लंबे संघर्ष के बाद उनका निधन हो गया।"

वर्ष 2005 में अल वलीद जब 15 साल के थे, तब वह लंदन में मिलिट्री कैडेट के तौर पर पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान हुए एक भयावह कार हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। दुर्घटना के कारण उन्हें गंभीर मस्तिष्क क्षति और आंतरिक रक्तस्राव हुआ, जिससे वे पूरी तरह कोमा में चले गए। वह रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में लगभग 20 वर्षों तक निरंतर चिकित्सा देखभाल के तहत जीवन रक्षक प्रणाली पर रहे।

यह भी पढ़ें:- श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन : भक्तों की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार

संबंधित समाचार