Lucknow News: भतीजी के ब्वॉय फ्रेंड ने वीडियो कॉल कर की रिकार्डिंग, ब्लैकमेल कर बना रहा शादी का दबाव
लखनऊ, अमृत विचार। सआदतगंज इलाके की एक युवती ने वीडियो बनाकर शादी का दबाव डालने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि तीन माह पूर्व रिश्ते की भतीजी काकोरी से उसके घर आई थी। वह एक सप्ताह रूकी। वह ब्वॉय फ्रेंड फरहान और उसके दोस्त अरबाज से इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर बात करती थी।
भतीजी के दबाव बनाने पर पीड़िता ने उसके ब्वॉय फ्रेंड अरबाज से बात की। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। अरबाज ने वीडियो कॉल कर पीड़िता का वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। उसने शादी का दबाव बनाया। इंकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इसी बीच इंस्टाग्राम पर पीड़िता की बड़ी बहन ने वीडियो देख ली। बहन ने इंस्टाग्राम पर अरबाज से संपर्क किया तो वह धमकाने लगा। दोनों बहनों को ब्लैकमेल कर शादी की बात कही। आरोपी पूर्व में कई युवतियों को ब्लैकमेल कर चुका है। पीड़िता ने अरबाज, फरहान व भतीजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
