बाराबंकी: जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ संभावित क्षेत्र का लिया जायजा, ग्रामीण बोले- सिर्फ औपचारिकता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- कटान रोकने के लिए शुरू करें फ्लड फाइटिंग कार्य

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। सरयू नदी के दाएं तट पर करोड़ों की लागत से चल रही बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में संभावित कटान को देखते हुए तत्काल प्रभाव से फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

जल शक्ति मंत्री के निरीक्षण को ग्रामीणों ने बताया औपचारिकता

हालांकि जल शक्ति मंत्री का यह दौरा ग्रामीणों की नजर में केवल औपचारिकता बनकर रह गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंत्री निरीक्षण के दौरान न तो कटान प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचे, न ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कोई परख की गई। स्थानीय लोगों ने परियोजनाओं में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सरकारी दावों पर सवाल खड़े कर दिए।

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ग्राम कोठरी गौरिया पहुंचे, जहां पहले से लगे प्रजेंटेशन बोर्ड के ज़रिए उन्हें 4.56 करोड़ की परियोजना की जानकारी दी गई। इसके बाद वे बिना सुरक्षा जैकेट के स्टीमर से नदी के भीतर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने निकल पड़े। ग्रामीणों ने सबसे बड़ी नाराजगी इस बात को लेकर जताई कि मंत्री कोठरी और सूबेदार पुरवा जैसे कटान से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंचे। जब इस ओर ग्रामीणों ने ध्यान दिलाया तो मंत्री ने जवाब दिया इन स्थानों को स्थानीय मंत्री देख लेंगे।

cats

उन्होंने संभावित कटान को देखते हुए तत्काल प्रभाव से फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही, बाढ़ के बाद स्थायी परियोजना विकसित करने के निर्देश भी दिए। जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण में शारदा सहायक के मुख्य अभियंता, मंडल अयोध्या के अधीक्षण अभियंता और बाराबंकी बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे। 

अभी तो टोटी ही नहीं लगी...

निरीक्षण के दौरान गांव की एक दुकान पर मंत्री की नजर आरती देवी पर पड़ी। उन्होंने आरती से पूछा कि नल से पानी आता है? जिसपर आरती देवी ने कहा कि अभी तो टोटी ही नहीं लगी, पाइप जरूर जमीन में हैं, लेकिन पानी नहीं आता। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द सभी घरों में नल कनेक्शन व जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

cats

जलशक्ति मंत्री ने लोधेश्वर, कुंतेश्वर व पारिजात धाम में किया पूजन

सावन के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तहसील रामनगर स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर देश व प्रदेश की सुख-शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की। उनके साथ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह तथा पूर्व विधायक शरद अवस्थी भी मौजूद रहे।

cats

इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेकशील यादव, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाल अनिल पांडेय सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। लोधेश्वर महादेव के दर्शन के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सिरौलीगौसपुर के प्राचीन कुंतेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत अभिषेक किया।

cats

इसके बाद वे विश्वविख्यात पारिजात धाम पहुंचे, जहां पारिजात वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा कर आशीर्वाद लिया। पारिजात धाम में पूजन के समय उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार