लालजी टंडन का जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रेरणादायी प्रतीक: सीएम योगी आदित्यनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि लालजी टंडन का सम्पूर्ण जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों और मर्यादाओं का अनुकरणीय उदाहरण है। 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “पूर्व राज्यपाल, भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित नेता और समर्पित जनसेवक आदरणीय लालजी टंडन ‘बाबू जी’ की पुण्यतिथि पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि।” उन्होंने आगे कहा, “आपके जीवन ने लोकतांत्रिक आदर्शों को मजबूती दी। संगठन के प्रति आपकी निष्ठा, स्वच्छ छवि और जनसेवा के संस्कार हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं।”

लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में हुआ था और 21 जुलाई 2020 को 85 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। टंडन 2009 में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। इसके अलावा, वे उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य भी रहे। उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विधान परिषद में सदन के नेता के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

यह भी पढ़ेः Delhi University Undergraduate Admission: 72,000 से अधिक सीटों पर हुआ छात्रों का एडमिशन, दूसरे चरण का सीट आवंटन 28 जुलाई को  

संबंधित समाचार