रामजी की अयोध्या में ‘हर-हर बम-बम’ की गूंज, शिवभक्तों के जयकारों से गूंजी रामनगरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या। भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तड़के से ही ‘हर हर महादेव’, ‘बम बम भोले’ और ‘जय भोलेनाथ’ के उद्घोष गूंज रहे हैं। शिवभक्त सुबह चार बजे से सरयू नदी में स्नान कर जल और दूध से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। रविवार शाम से ही कामिका एकादशी और सोमवार के संयोग के चलते कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया, जो लगातार जारी है। रामनगरी की सड़कें कांवड़ियों की भीड़ से भगवामय हो गई हैं। त्रयोदशी तिथि के कारण मंगलवार तक अयोध्या के भगवामय रहने की उम्मीद है। 

जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए पहले से ही व्यापक इंतजाम किए हैं। अयोध्या को विभिन्न जोनों में बांटकर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी निखिल फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। धर्मपथ से लेकर वृहस्पति कुंड चौराहे तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अयोध्या से बस्ती और गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भी यातायात प्रतिबंधित है। लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से अयोध्या आने वाले बड़े वाहनों को रामसनेही घाट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जा रहा है। यही व्यवस्था अम्बेडकरनगर और गोंडा से आने वाले मार्गों पर भी लागू है। यह यातायात प्रतिबंध 23 जुलाई तक जारी रहेगा। 

राममंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। भक्त पंक्तिबद्ध होकर श्री रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ेः Sawan 2025: भोले की भक्ती में डूबा प्रदेश, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, देखें Photos

संबंधित समाचार