Bareilly: आभा आईडी बनाने के नाम पर वसूली, ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीज को बार-बार पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार न करना पड़े इसके लिए आभा आईडी बनाने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने इस आदेश में भी खेल करना आरंभ कर दिया है। ऐसा ही एक मामला रविवार को उजागर हुआ।

मामले से जुड़ी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें एक चिकित्सा प्रभारी से महिला ने आशा कार्यकर्ता के द्वारा आभा आईडी बनाने के नाम पर शुल्क वसूलने की बात की है। इस पर सीएमओ ने मामले की जांच कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल, जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह हरुनगला यूपीएचसी चिकित्साधिकारी का बताया जा रहा है। इसमें महिला क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता पर लोगों की आभा आईडी बनाने के बदले 50-50 रुपये वसूलने के आरोप लगा रही है। कुछ लोगों ने बीते दिनों आभा आईडी कार्ड बनाने के बदले रुपये मांगने पर आपत्ति जताई तो वह आक्रामक होने लगी। 

पोल खुलने से बचाव के लिए क्षेत्र के एक जनसेवा केंद्र संचालक से आभा आईडी बनाने लगी। बदले में सौ रुपये ले रही है। इसमें 50 रुपये खुद और 50 रुपये जनसेवा केंद्र संचालक ले रहा है। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आभा आईडी निशुल्क बनाई जाती है। अगर आशा कार्यकर्ता ने आईडी बनाने के नाम पर शुल्क लिया है तो संबंधित कार्यकर्ता की सेवा समाप्त की जाएगी।

संबंधित समाचार