लखनऊ में लव जिहाद : धर्म छिपाकर सामजिक कार्यकत्री से शादी करने वाला युवक गिरफ्तार
मलिहाबाद, अमृत विचार : रहीमाबाद में विवेक बनाकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने और उसके शादी करने वाले कमरूल हक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपित को धर को लिया।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को रहीमाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने हरदोई जनपद के पिहानी थानाक्षेत्र अंतर्गत दहेलिया गांव निवासी कमरूल हक उर्फ विवके के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि आरोपित ने अपनी पहचान छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली। शादी के बाद कमरूल हक उसे लेकर किराए के मकान में रहने लगा था।
जब पीड़िता उससे घर ले चलने की बात करती तो वह बहानेबाजी करता। एक दिन वह काम के बहाने घर से फरार हो गया और पीड़िता का फोन उठाना भी बंद कर दिया। बताए गए पते पर जब पीड़िता पहुंची तब उसे कमरूल हक उर्फ विवेक की हकीकत पता चली। इस दौरान उस पर जानलेवा हमला किया गया। इंस्पेक्टर रहीमाबाद ने बताया कि आरोपित मूलरूप से सिद्धार्थनगर जनपद के सेगरहाना टोला का रहने वाला है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित शहर छोड़ने की फिराक में था। फिलहाल, सर्विलांस की मदद से आरोपित को सिद्धार्थनगर के अनीपुर से अटेर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- फिरोजाबाद में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, पुलिस ने की कार्रवाई की बात
