Lucknow News: जमीन के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने ठगे 20.40 लाख, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामपाल के मुताबिक उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर अंकित गौतम से एक बीघा जमीन का सौदा किया। प्रॉपर्टी डीलर ने झांसा देकर 20.40 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आनंदीपुर निवासी रामपाल के मुताबिक उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर अंकित गौतम, मिर्जापुर लखनऊ निवासी शमी और अन्य लोगों से एक बीघा जमीन का सौदा किया। जमीन का दाम 1.10 करोड़ रुपये तय हुआ। जमीन खरीदने पर रामपाल ने हामी भर दी।
इस बीच प्रॉपर्टी डीलर के करीब शमी उनके पास पहुंचे और जमीन के नाम पर रुपये की मांग की। बातों में उलझा कर उन्होंने 16 जुलाई को 20.40 लाख रुपये अंकित गौतम के खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने धमकी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
