अंदाज-ए-अवध बयां करेंगी हजरतगंज की इमारतें, नए कलेवर में आएगा नजर
लखनऊ, अमृत विचार : हजरतगंज जल्द नए कलेवर में नजर आएगा। यहां की इमारतें नए रंग-रूप से अवध का अंदाज बयां करेंगी। सभी बिल्डिंगों के फसाड व साइनेज के रंग व आकार में एक जैसे होंगे। फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू होने से हजरतगंज मार्केट हेरिटेज लुक में उभरेगा। ये पर्यटकों को आकर्षित करेगा। हजरतगंज के सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।
बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को बताया कि सौंदर्यीकरण का कार्य एलडीए कराएगा। वर्तमान में इमारतों का जो रंग है, उसमें मामूली बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से अपील कि वह अपने स्तर से फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए साइनेज बोर्ड को व्यवस्थित करें। साथ ही बेतरतीब ढंग से लगी होर्डिंग्स को हटवाने में प्राधिकरण का सहयोग करें। इस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए अपने स्तर से कार्य कराने आश्वासन दिया गया। बैठक में प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, जलकल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
हटेंगे पोल, दोनों तरफ लगेंगी लाइटें
इस योजना में कास्ट आयरन की रेलिंग, वुडेन फिनिशिंग की बेंच, डबल आर्म स्ट्रीट लाइट्स व बोलार्ड आदि के कार्य कराये जाएंगे। साथ ही पाथ-वे को सुव्यवस्थित करते हुए निर्धारित स्थानों पर आकर्षक डिजाइन के डस्टबिन लगवाये जाएंगे। सेंट्रल वर्ज पर लगे बिजली के खम्भों को हटाया जाएगा और सड़क के दोनों किनारों पर स्ट्रीट लाइटें लगवायी जाएंगी। बैठक में भवन, साइनेज, स्ट्रीट फर्नीचर, बोलार्ड व बिजली के खंभेआदि के रंग व डिजाइन पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ेः धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ठोस कदम, शुरू की 24×7 हेल्पलाइन सेवा
