Bareilly: सावन मास में मांसाहारी डिलीवरी पर भड़की हिंदू युवा वाहिनी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सावन माह में मांसाहार के विरोध को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का अभियान लगातार तेज़ होता जा रहा है। संगठन ने पहले ही शहर के प्रमुख मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और ब्रांड्स जैसे डोमिनोज, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स को नोटिस देकर स्पष्ट किया था कि सावन माह के दौरान मांसाहारी उत्पादों की बिक्री व डिलीवरी न की जाए। 

संगठन के कार्यकर्ता ने सोमवार को डोमिनोज़ से ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर किया। इसे डिलीवरी मैन रोहित देवल ने प्रभा टॉकीज के सामने डिलीवर किया। पिज़्ज़ा पहुंचते ही मौके पर मौजूद हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भड़क उठे और इस पूरे प्रकरण की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी। थाने की जानकारी के बाद डोमिनोज़ के स्थानीय मैनेजर को मौके पर बुलाया गया।जहां संगठन के पदाधिकारियों ने डिलीवरी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।

संगठन का आरोप है कि बार-बार नोटिस देने और अनुरोध करने के बावजूद मांसाहारी वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है, जो हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ठाकुर ने कहा, कि “हमने पहले ही सावन में मांसाहारी उत्पादों की बिक्री व वितरण पर रोक लगाने को कहा था, फिर भी धार्मिक आस्थाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। जनता को गुमराह किया जा रहा है और आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संबंधित समाचार