पीलीभीत: हैरान कर गए परिणाम... नगर पंचायत जहानाबाद ने पाया 93 वां स्थान
पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ जनपद की कई नगर पालिका/नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में पिछड़ गई। वहीं नगर पंचायत जहानाबाद को लेकर परिणाम हैरान करने वाले सामने आए। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 93वीं रैंक हासिल की है, जबकि पिछले साल 348वीं रैंक मिली थी। नगर पंचायत ने न सिर्फ लंबी छलांग लगाई, बल्कि जलापूर्ति, सार्वजनिक शौचालयों सहित चार प्रमुख मापदंडों पर शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।
बता दें कि नगर पंचायत जहानाबाद क्षेत्र की आबादी 15 हजार से अधिक है। यहां 14 वार्ड हैं। नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्संग पर सफाई कर्मचारी रखे हुए हैं, जिन पर प्रतिदिन सफाई की जिम्मेदारी है। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन से मिलने वाली ग्रांट से कस्बे में विकास कार्य कराए गए। केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2024 में कराए गए सर्व की रिपोर्ट जारी की तो नगर पंचायत जहानाबाद को स्टेट में 93वां स्थान मिला है, जबकि देश में 348 वें स्थान पर रही है।
जारी हुए रिपोर्ट कार्ड के अनुसार कस्बे में आवासीय क्षेत्र की सफाई में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी तरह बाजार क्षेत्र में भी शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा जल आपूर्ति और सामुदायिक शौचालयों की सफाई में भी शत प्रतिशत अंक हैं, जबकि पिछले साल हुई रैकिंग में आवसीय और बाजार क्षेत्र की सफाई में 92-92 फीसदी अंक मिले थे। जल आपूर्ति में 25 फीसदी और शौचालय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हालांकि वर्तमान समय में पंचायत की ओर से लगवाए गए कई वाटर कूलर ठप पड़े हैं, जिन्हें जिम्मेदार सुधार करने की बात कह रहे हैं।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में घटे अंक
भले ही कई बिंदुओं पर नगर पंचायत जहानाबाद की स्थिति बेहतर रही है। मगर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में अंक गिर गए। इस बार 52 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि पिछली बार की रैकिंग में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में 79 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। इसके पीछे कूड़ा कलेक्शन न होना और सर्वे के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर अंक मिलना माना जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन न होने से गलियों और सड़कों पर ढेर लगना इसका कारण बना। इसी तरह कूड़ा संग्रह में भी 31 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि डंप साइट न होने से शून्य अंक मिले।
