पट्टी गोली कांड : ब्लॉक प्रमुख समेत छह पर केस दर्ज, 25 -25 हजार के इनामिया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

स्वयं वादी बनकर पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज कराया मुकदमा

प्रतापगढ़ अमृत विचार : पट्टी कोतवाली के पास कस्बे में रजिस्ट्री ऑफिस के सामने सोमवार को दिनदहाड़े हुए गोली कांड को लेकर पुलिस ने आरोपी ब्लाक प्रमुख बेलखरनाथ  सुशील सिंह समेत छह आरोपियों पर हत्या के प्रयास और अपहरण का मुकदमा देर रात पट्टी कोतवाली में दर्ज किया गया। सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

पट्टी में रजिस्ट्री ऑफिस के सामने दिनदहाड़े सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस ने घायलों की तहरीर का इंतजार नहीं किया।  स्वयं वादी बनकर पट्टी कस्बे के चौकी प्रभारी एसआई बैकुंठ नाथ पांडेय की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत छह आरोपियों पर हत्या के प्रयास और अपहरण का मुकदमा देर रात पट्टी कोतवाली में दर्ज कराया। आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया।

नामजद आरोपियों में ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह रामकोला पट्टी, संतोष सिह पुत्र रामकृपाल बीबीपुर, ओम सिंह पुत्र माताभीख सिंह सरसतपुर,अजय सिंह उर्फ टक्कू पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह चरैया व औराइन गांव के दो सगे भाई शिवम पांडेय व विपिन पांडेय पुत्रगण सदाशिव शामिल हैं। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि प्रमुख समेत सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों की तलाश पुलिस की टीमों द्वारा की जा रही है।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश

पट्टी कोतवाली के करीब कस्बे में सोमवार को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस ने आरोपी ब्लाक प्रमुख बेलखरनाथ समेत उसके पांच समर्थकों पर शिकंजा कसा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने कई जगह छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं प्रयागराज से पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्रा भी पट्टी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पट्टी पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने एसपी डा. अनिल कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह कोतवाली गए। एसपी के साथ कार्रवाई को लेकर रणनीति पर मंथन किया। उन्होंने स्पेशल टीम बनाकर अगवा किए गए जगन्नाथ विश्वकर्मा को सही सलामत बरामद करने का सख्त निर्देश दिया। पुलिस द्वारा आरोपी ब्लाक प्रमुख के नर्सिंग कालेज की भी जांच की जाएगी, जहां से एमडी ड्रग्स के रैकेट के संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है। एसपी ने बताया कि प्रमुख समेत सभी नामजद अपराधियों पर इनाम घोषित करके उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

यह सब हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं। इनके खिलाफ धारा-3(5), 191(2), 191(3), 190, 115 (2), 352, 351(3), 109 (1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट का केस दर्ज किया गया है। इनमें से सुशील सिंह पर चार केस,संतोष सिंह पर तीन,ओम सिंह पर पांच अजय सिंह टिक्कू पर तीन, शिवम पर एक व उसके भाई विपिन पांडेय पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने होटल कर्मी की गोली मारकर की हत्या

संबंधित समाचार