शाहजहांपुर: 10 एकड़ भूमि में लगेगा बास वन...तुर्कीखेड़ा में किया जाएगा पौधारोपण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद में हरियाली को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पौधरोपण कार्यों पर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भावलखेड़ा के तुर्कीखेड़ा में सहजन वन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सहजन वन में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। 

उन्होंने देखा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष उत्साहपूर्वक लगाए गए सहजन के पेड़ों में पानी दे रहे हैं। पतले सहजन वृक्षों को मजबूती देने के लिए बांस की डंडियों से सहारा देकर बांधा जा रहा था। डीएम ने रोपे गए सहजन पेड़ों की स्थिति का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेड़ों की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। लगाए गए पेड़ों की गिनती की जाए और जिन स्थानों पर पेड़ नहीं पनप पाए हैं, वहां पुनः नए पौधे रोपे जाएं ताकि वन की सतत हरियाली बनी रहे।

10 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा बांबू गार्डन
डीएम ने सहजन वन में रोपे गये पौधों का निरीक्षण कर लेखपाल से उपलब्ध भूमि की जानकारी ली, जिस पर लेखपाल ने बताया कि पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। डीएम ने कहा कि भूमि को खाली कराए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक को निर्देशित किया कि उपलब्ध भूमि में 10 एकड़ पर एक बांबू गार्डन विकसित किया जाए। डीएम ने कहा कि बांबू गार्डन ऐसे विकसित किया जाएगा कि वह न केवल पर्यावरणीय प्रतीक बने, बल्कि एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरे। उन्होंने गार्डन के स्वरूप की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इसमें प्राकृतिक अनुभूति देने वाली झोपड़ियां बनेंगी, साथ ही खान-पान एवं अन्य सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि यह स्थान पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।

केयरटेकर के लिए बनेगा कक्ष
सहजन वन की समुचित देखरेख के लिए डीएम ने मुख्य द्वार पर ही केयरटेकर के लिए एक कक्ष निर्माण के निर्देश दिए, जिससे देखभाल कार्यों में नियमितता और पारदर्शिता लाई जा सके।

हर बुधवार को करेंगे निरीक्षण
डीएम ने कहा कि वह प्रत्येक बुधवार को अटल सहजन वन का निरीक्षण करेंगे और प्रगति की नियमित समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

सरकारी स्कूलों में पौधरोपण के स्थान पर लिखे जाएंगे बच्चों के नाम
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीपल, बरगद व पाकड़ जो आज के समय में विलुप्त हो रहे हैं, इन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है। कलेक्ट्रेट, सभी तहसीलों, बीडीओ आफिस, पंचायत भवनों, सरकारी व मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में हरीशंकरी पौध लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पौधरोपण के स्थान पर इको क्लब द्वारा दस बच्चों के नाम भी लिखे जाएंगे।

संबंधित समाचार