अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विशेष आयोजन : कमिश्नर ने की पुष्पांजलि कर पिस्तौल का किया अनावरण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही, उनकी प्रसिद्ध पिस्तौल बमतुल बुखारा का प्रदर्शन भी किया गया, जो संग्रहालय में संरक्षित है।

कमिश्नर ने की पुष्पांजलि और पिस्तौल का अनावरण : कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके भारतीय स्वतंत्रता में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजाद जी की यादें प्रयागराज और आजाद उद्यान से जुड़ी हुई हैं। कमिश्नर ने पिस्तौल बमतुल बुखारा का अनावरण भी किया और कहा कि यह उनके लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है।

निदेशक ने बताया पिस्तौल का महत्व : निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय राजेश प्रसाद ने बताया कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल बमतुल बुखारा संग्रहालय के लिए एक महत्वपूर्ण धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह पिस्तौल आजाद जी की वीरता और बलिदान की कहानी को बयां करती है।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ : कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संग्रहालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संजू मिश्रा, सहायक संग्रहाध्यक्ष ने किया और संयोजन सहयोग डॉ. सुशील शुक्ल ने किया।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार