Lucknow: करोड़ों की ठगी के मामले एचके इंफ्रा की सह निदेशक गिरफ्तार, मोहनलालगंज कोतवाली में तीन और मामले दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। सैन्यकर्मियों को कम कीमत पर प्लॉट का झांसा देकर करोड़ों की ठगी में शामिल एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डॉयरेक्टर की पत्नी सीमा उपाध्याय को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस कंपनी के मालिक व 25 हजार के इनामी पति प्रमोद कुमार उपाध्याय और सहायक निदेशक मदनराम को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, कंपनी और निदेशकों के खिलाफ तीन और रिपोर्ट दर्ज की गयी हैं।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार डॉयरेक्टर सीमा उपाध्याय मूल रूप से बलिया के बांसडीह की रहने वाली है। यहां बिजनौर थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी में रह रही थी। पति प्रमोद, देवर विनोद व सहायक मदनराम के साथ मिलकर सैन्य कर्मियों को प्लॉटिंग के फर्जी नक्शे दिखाकर झांसे में लेती थी। उसके बाद आरोपी पीड़ित ने रकम लेकर प्लॉट का बैनामा उनके नाम कर देता था।
पीड़ित सैन्यकर्मियों को न तो प्लॉट मिलता था और न रकम मिलती थी। आरोपी सीमा के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में छह मामले दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि आरोपी सीमा को इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने निलमथा इलाके से बुधवार को दबोच लिया। आरोपी विनोद की तलाश में पुलिस टीमें गठित हैं।
वहीं, कंपनी और निदेशकों के खिलाफ मोहनलालगंज रहने वाले तहसीलदार सिंह 13 लाख रुपये, प्रयागराज निवासी शैलेंद्र सिंह ने 16 लाख रुपये और बिहार निवासी सुनीता देवी ने 11 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। तीनों की तहरीर के आधार पर निदेशक प्रमोद उपाध्याय, विनोद उपाध्याय उनके भाई प्रभात, पत्नी सीमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow Crime News: मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
