यूपी के विकास को रफ़्तार देगा जापान, manufacturing plant स्थापित करने का दिया न्योता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: जापान में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो–2025 में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जापान और जर्मनी के निवेशकों के साथ राउंडटेबल सम्मेलन में निवेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, तकनीकी एवं निवेश क्षमताओं की विस्तार से जानकारी दी तथा निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यटन क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की प्रगति को रेखांकित किया। 

जापान के साथ सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस मौके पर आईटीपीओ द्वारा प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस यात्रा के दौरान, सुरेश खन्ना ने हानवा समूह को उत्तर प्रदेश में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया और राज्य के मज़बूत बुनियादी ढांचे, प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों और भविष्य के लिए तैयार कुशल कार्यबल पर प्रकाश डाला। उन्होंने समूह से राज्य से प्रतिभाओं को नियुक्त करने और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्थानीय कौशल निर्माण पहलों में योगदान देने का भी आग्रह किया।

ये भी पढ़े :  LPG का खर्च घटाने को 2.5 लाख घरों में बायोगैस यूनिटें लगाएगी सरकार, पहले चरण में अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा से होगी शुरुआत

संबंधित समाचार