लखनऊ : निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर लाखों की ज्वैलरी और नकदी हड़पने कार आरोप
लखनऊ, अमृत विचार : विकासनगर थाना अंतर्गत एक निजी निजी गोल्ड फाइनेंस कपंनी के पूर्व और वर्तमान शाखा प्रबन्धक समेत कुछ कर्मचारियों पर लाखों की ज्वैलरी और नगदी हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह के मुताबिक, मूलरुप से गोरखपुर जनपद निवासी अमित कुमार त्रिपाठी सपरिवार गोमतीनगर के विकल्पखंड-3 में रहते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 22 जुलाई 2024 को उन्होंने विकासनगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में 12 लाख की सोने की आठ चेन (173 ग्राम) गिरवी रख कर एक साल के लिए 8,58,786 रुपये का लोन लिया था। उस समय शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह थे। जनवरी माह तक पीड़ित ने लोन की किस्त भरी थी।
11 फरवरी 2025 को अमित ने परिचित सराफ दिनेश सोनी से 9,92,486 रुपये लेकर कंपनी में जमा करके लोन खत्म कर दिया था। जब पीड़ित परिचित के साथ कंपनी में गिरवी चेन छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें वहां शाखा प्रबंधक पंकज द्विवेदी मिले। अमित का आरोप है कि जब पंकज ने उन्हें चेन लौटाईं तो वे नकली थे। पीड़ित ने डॉयल-112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शाखा प्रबंधक पंकज द्विवेदी व अन्य कर्मचारियों ने जमा किए गए जेवर व वापस की गयी चेन में भिन्नता मिली। प्रबंधक ने कार्रवाई न करने और जल्द ही असली चेन लौटाने की बात कही। इसके बाद भी चेन वापस नहीं की गयी। अमित का आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह, पंकज व अन्य कर्मचारियों ने उनकी सोने के चेन और 9.94 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने थाने व पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत की। सुनवायी न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी व आपराधिक की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
