कानपुर : बैलेंस सेक्शन में लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम तेज
तीसरे चरण में कानपुर मेट्रो को नौबस्ता तक ले जाने की तैयारियां जोरों पर
कानपुर, अमृत विचार : मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत दो चरणों में आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा का विस्तार किया जा चुका है। अब तीसरे चरण में कानपुर मेट्रो को नौबस्ता तक ले जाने की तैयारियां जोरों पर है। इस कड़ी में कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक कुल 7 झकरकटी, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशनों में लिफ्ट व एस्केलेटर इंस्टॉल करने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर अंडरग्राउंड हैं तो वहीं बाकी के पांच स्टेशन एलिवेटेड हैं।
कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी- नौबस्ता) के अंतर्गत बैलेंस सेक्शन यानी, कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक सात स्टेशनों पर प्रवेश द्वारों से कॉनकोर्स तक जाने के लिए और कॉनकोर्स से प्लैटफॉर्म तक जाने के लिए कुल मिलाकर 23 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट लगाए जाने हैं, जिनकी शुरुआत हुई है। अंडरग्राउंड स्टेशनों में प्रत्येक पर 3 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर तथा एलिवेटेड स्टेशनों में प्रत्येक पर 4 लिफ्ट और 3 एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं।
अब तक सातों स्टेशन को मिलाकर कुल 23 में से 11 एस्केलेटर और कुल 26 में से 10 लिफ्ट इंस्टॉल किए जा चुके हैं। इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर के इंस्टॉलेशन के साथ लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया भी की जा रही है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो की टीम कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। समय की बचत के लिए सभी स्टेशनों पर सिविल निर्माण कार्यों के साथ-साथ सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य भी किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर ‘मेक इन इंडिया‘ अभियान के तहत देश में बने लिफ्ट और एस्केलेटर इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-वीर शहीदों की मां के नाम पौधरोपण करेगी भाजपा : 26 जुलाई को होगा कारगिल विजय दिवस
